CG Rojgar Panjiyan From kaise Bhare

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन (CG Rojgar Panjiyan) का फॉर्म भरना आसान है। आप इसे ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से भरे सकते हैं। इस के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें।

CG Rojgar Panjiyan From करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी एक ब्राउज़र खोले उसमें सर्च करें सीजी रोजगार www.erojgar.cg.gov.in इसमें आपको या ऑफिशल वेबसाइट दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।

CG Rojgar Panjiyan

उसके बाद होम पेज पर आपको लोगों प्लस का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करेगा उसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा उसमें रोजगार इच्छुक के ऑप्शन में क्लिक करें उसके बाद आपको पंजीयन का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें

CG Rojgar Panjiyan

पंजीयन में क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा फर्स्ट हमें पुराना पंजीयन क्रमांक और दूसरे में नवीन पंजीयन का ऑप्शन अगर आपका पुराना पंजीयन क्रमांक है तो उसे डालें अन्यथा नवीन पंजीयन पर क्लिक करें।

CG Rojgar Panjiyan

नवीन पंजीयन में क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर और उसका ओटीपी दर्ज करना होगा उसके बाद नया ऑप्शन ओपन हो जाएगा।

CG Rojgar Panjiyan

उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना होगा उसके लिए आपको आपका आधार कार्ड का नाम और आधार कार्ड का नंबर डालकर ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

CG Rojgar Panjiyan

आप का मोबाइल नंबर आधार लिंक होना चाहिए और तभी ओटीपी आएगा । ओटीपी आने के बाद आप वेरीफिकेशन करने के बाद आप को एक नया इंटरफेस दिखेगा।

CG Rojgar Panjiyan

इस के बाद आप को अपना पर्सनल इनफॉरमेशन डालना होगा जो स्टेप बाय स्टेप नीचे दिये गए है

CG Rojgar Panjiyan

इस के बाद आप के आधार कार्ड के अनुसार आपका पूरा पता से रिलेटेड जानकारी डाले।

CG Rojgar Panjiyan

पता ( आधार कार्ड के अनुसार )

  • राज्य
  • जिला
  • ग्रामीण/शहरी
  • पूर्ण पता
  • पिन कोड
  • अपना फोटो 10-100KB
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
  • 10वीं, 12वीं, स्नातक या अन्य डिग्री की जानकारी।
  • बोर्ड/विश्वविद्यालय का नाम।
  • पास होने का वर्ष।
    d. श्रेणी (Category):
सामान्य (General), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)।
अन्य विवरण
रोजगार की प्राथमिकता (Preferred Job Type)।
कौशल (Skill Details), यदि कोई।
दस्तावेज़ अपलोड करें
आवश्यक दस्तावेज़ों (जैसे आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो) को स्कैन करके अपलोड करें।

CG Rojgar Panjiyan

में घोषणा करता/करती हूँ कि मेरे द्वारा प्रविष्ट की गई समस्त जानकारी सही है तथा मुझे संज्ञान है कि मेरे द्वारा प्रदान की गई कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है तो मेटा पंजीयन निरस्त किया जा सकता है।

इस प्रकार आप सफलता पूर्वक CG Rojgar Panjiyan From kaise Bhare कर सकते है उस के बाद आप आप ने पंजीयन की कॉपी को PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते है ।जो आने वाले सभी रोजगारों जॉब्स , वेकेंसी में उपयोगी होगा । धन्यवाद शेयर करें।