EROJGARCG

Search

CG ADI एडीआई भर्ती के लिए इंटरव्यू 21 व 22 अगस्त को होगा

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

रायपुर | एडीआई भर्ती परीक्षा के नतीजे सोमवार को जारी किए गए। इसके आधार पर 92 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चिंहित किया गया है। 21 और 22 अगस्त को साक्षात्कार होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सीजीपीएससी से जारी होगी। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर

 

इंडस्ट्री (एडीआई) के कुल 30 पदों पर भर्ती होगी। चयन के लिए पहले चरण में 12 जुलाई को परीक्षा/आयोजित की गई थी। यह 300 अंकों के लिए हुई थी।

रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग-भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। करीब तीस हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अब दूसरे

चरण में इंटरव्यू होगा। यह 30 अंकों के लिए होगा। इसके लिए विज्ञापित पदों से तीन गुना अभ्यर्थियों को चिंहित किया जाना था। 30 पदों पर भर्ती होगी। इस तरह से 90 उम्मीदवारों का चिंहित किया जाना था, लेकिन वर्गवार / उप वर्गवार एलिजिबल अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 92 का चयन हुआ है।

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

Related Post

Leave a Comment

Main Menu

Corner Countdown Timer – 1 Minute Corner Countdown Timer – 1 Minute